क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, जाने क्या मिलेंगे फायदे..?
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का नाम तो आपने सुना ही होगा, इस बिजनेस में ऐसा क्या है, की लोग इस बिजनेस में आकर अपनी एक अलग ही पहचान बना लेते हैं, अपनी ज़िंदगी बदल लेते है, अपने सपने पूरे कर लेते है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़ल होने वाले बहुत सारे लोग है जो आज के समय में भी नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से बीना काम किए पैसा शाप रहे है, आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग करना क्यों जरूरी है और इसके क्या क्या लाभ है उनके बारे में चर्चा करेंगे , जानने के लिए इस आर्टिकल को पुरा पढ़े।
1.खुद का बिज़नेस
नेटवर्क मार्केटिंग मे ज्वाइन होकर आप अपना खुद का बिज़नेस क्रिएट कर पाते हो नेटवर्क मार्केटिंग करना इसलिए ज़रुरी है क्योंकि जैसे आपको पता है इस बिजनेस में आकर सबसे पहले आपको अपनी एक टीम बनानी होती है , वो सारी टीम आपके अंडर काम करती है, और उनके काम करने से आप यहां पर अधिक कमाई करते हो low जितने ज्यादा लोग आपके साथ काम करोगे उनता जायदा आपका मुनाफा होगा।
2. काम लागत में शुरू होने वाला (low investment)
आज कल के महंगाई वाले ज़माने में खुद का बिज़नेस तो दूर खुद की दुकान खोलना बहुत मुश्किल है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की ज़रूरत नहीं पड़ती, यहां पर आप बहुत कम पैसों से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो, और कुछ समय के बाद अपनी इनकम को मल्टीपल कर लेते हो।
3. पैसों का कोई खतरा नही (low risk)
नेटवर्क मार्केटिंग करना क्यों जरूरी है, इसका सबसे अच्छा जवाब यही है, कि इस बिजनेस में आपको कोई बड़ा रिस्क नहीं लीना पड़ता, इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते हो, और अगर आप असफल भी होते हो तब भी आपको कोई चिंता की बात नही होती, क्योंकि इस बिजनेस में आप ज्वाइन होने के लिए जो पैसे देते हो उसके बदले में आपको कंपनी प्रॉडक्ट दे देती है।
4. इज्जत और पर्सनेलिटी ( Respect)
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में आकर आप बहुत पैसा तो बनाते ही हो, लेकिन उसके साथ साथ आपकी एक अलग पहचान और इज्जत भी इस बिजनेस में बनती है, जब आप अपनी टीम में बैठकर उनको काम के लिए समझते हो, motivate करते हो, उनकी प्रॉब्लम्स का हल करते हों, तब आपकी एक अलग ही पहचान बनती है और लोग आपकी मेहनत को देखकर आपकी इज्जत करते है।
5. अच्छा नेटवर्क (team)
नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़ल होने के लिए आपको अच्छी टीम बनानी होती है और जब आपकी अच्छी टीम बन जाती है, तब आप अपनी अपने नेटवर्क से मल्टीपल तरीके जैसे अपना खुद के कोर्स या बुक बेचकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हो।
6.part time work/side business
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को आप part time या अपने किसी जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम भी कर सकते हो। इसका कोई खतरा नही है, आप इसको साइड बिजनेस के लिए भी कर सकते हो।
7. विदेशी यात्रा (International trip)
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में आपको अपनी कंपनी की और से बड़े बड़े देशों में घूमने के लिए भी लेकर जाते है, और पूरी मोज मस्ती के साथ अपना एन्जॉय करते है। ये सब खर्चा आपकी कंपनी खुद करती है, इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होना ज़रुरी है।
8. Freedom के साथ काम और जिन्दगी
नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपनी मर्जी से काम कर सकते हो, आपको रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता, यहां पर आपको पूरी आज़ादी होती है, काम करने की, किसी boss का डर नही होता।
9. Communication skills
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करना इसलिए भी ज़रुरी होता है क्योंकि इस बिजनेस से आपकी बोलने की कला में बहुत सुधार होता है, आपकी लिसनिंग (बोलने की कला) skills में बहुत सुधार होता है।
10 . जल्दी रिटायर (Early Retirement)
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को करना क्यों जरूरी है, इसका सबसे अधिक माना जाने वाला लाभ जल्दी रिटायर होना है क्योंकि इस बिजनेस में आकर आप अपने सपने पूरे करने के बाद, यहां से passive income के रूप से पैसा कमाने लग जाते हों, जिसको वजह से आपको पूरी उमर काम करने की ज़रूरत नही पड़ती, आप जल्दी रिटायर हों जाते हों।
उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल से नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना ज़रुरी है कि बारे में अच्छे से समझ आया होगा, आपने सुझाव देने के लिए आप कॉमेंट में अपने सुझाव दे सकते हो।
धन्यवाद।