देहरादून से हरिद्वार तक, बजट में घूमें उत्तराखंड, IRCTC दे रहा है मौका, जेब से बस निकालने पड़ेंगे चंद पैसे
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी टूर पैकेज के जरिए आप देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये पैकेज 5 रात 6 दिन का है. पैकेज की शुरुआत अगस्त और सितंबर महीने में हर शुक्रवार को होगी.
नई दिल्ली. अगर आप देवभूमि उत्तराखंड घूमना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहद खूबसूरत प्लान लेकर आया है. इस प्लान के अनुसार आप बेहद कम बजट में उत्तराखंड की सैर कर सकते हैं. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी है.
इस टूर पैकेज में उत्तराखंड की कुछ फेमस जगहों देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार की सैर कराई जाएगी. पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी. यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए एक यात्री को कम से कम 16,880 रुपये खर्च करने होंगे
.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Uttarakhand Simply Heaven Ex Gorakhpur (NLR035)डेस्टिनेशन कवर- देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वारकितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिनप्रस्थान करने की तारीख- हर शुक्रवारमील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनरट्रैवल मोड- ट्रेनबोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- बाराबंकी, बरेली, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, खलीलाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, मनकापुर और शाहजहांपुर
कैसे करा सकते हैं बुकिंगइस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287930908/ 8287930902/ 9119621081 पर संपर्क कर सकते हैं.