ANTF टीम को एसएसपी मणिकांत मिश्रा किया पुर्नजीवित लगेगी नशे पे लगाम
जिले में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिये ने ANTF को फिर से पुर्नजीवित करके एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबलो को ANTF की टीम में नियुक्त किया है। यह टीम अब नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
रुद्रपुर – जिले में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिये ने ANTF को फिर से पुर्नजीवित करके एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबलो को ANTF की टीम में नियुक्त किया है। यह टीम अब नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
इस टीम ने अपने गठन के 24 घंटे के अंदर ही 108 नशीले इंजेक्शन के साथ दो नशा तस्करो को गिरफ्तार करके अपना रिजल्ट दे दिया है। टीम ने दिखा दिया है कि किसी भी कीमत पर नशा तस्करो को बक्शा नहीं जायेगा।
ANTF की टीम द्वारा रामपुर नैनीताल रोड ब्लाक के रोड कट पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त इरशाद अहमद निवासी गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व वकील निवासी ग्राम गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 108 नशीले इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तगणो के खिलाफ धारा 8/22/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आम लोगों से अपील भी की है कि यदि नशे के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस को बताये, जिससे नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। साथ ही उन्होंने सूचना देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर गुप्त रखने की बात कही है।