E-Paperटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयुवा

Miss Universe India 2024: कौन हैं 19 साल की Rhea Singha, जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का खिताब रिया सिंघा (Rhea Singha) ने अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले जयपुर राजस्थान में किया गया। जिसमें डायरेक्टर निखिल आनंद, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस और राजीव श्रीवास्तव जजों के पेनल में शामिल है। रिया के इस प्रतियोगिता को जीत जाने के बाद उन्हें सभी जजों ने बधाई दी।

रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब ( Rhea Singha Wins Miss Universe India 2024)

बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा अब मिस यूनिवर्स 2024 के इवेंट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी। इस बार ये प्रतियोगिता मैक्सिको में होने जा रही है।

खिताब जीतने के बाद रिया ने सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता. मैं बहुत आभारी हूं।मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं खुद को इस ताज के काबिल समझ सकती हूं। मैं पिछले विनर्स से बहुत इंस्पायर्ड हूं।”

कौन है रिया सिंघा? (Who is Miss Universe India Rhea Singha)

जज उर्वशी रौतेला ने भी रिया को बधाई दी। उन्होंने उनकी जीत पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई की भारत इस बार मिस यूनिवर्स का क्रउन अपने नाम करे। बता दें कि 19 साल की रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर उनके 46 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इंस्टा के बायो पर उन्होंने एक्ट्रेस लिखा है।

सोशल मीडिया पर रिया काफी एक्टिव है। आए दिन वो अपनी मॉडलिंग की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इस प्रतियोगिता में जहां रिया सिंघा ने क्राउन अपने नाम किया। तो वहीं प्रांजला प्रिया पहली रनर-अर रहीं। तो वहीं दूसरी रनर अप छवि वर्ग रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!