- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरी/छिनोती की घटनाओ के अनावरण हेतु निर्दशित गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुदपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना हाजा पर टीम बनाकर चोरी व चैन छिनोती की घटनाओ के अनावरण हेतु थाना हाजा
- वादी शम्भू कुमार पुत्र जगवीर सिंह चौधरी निवासी कौशल्या एन्कलेव फेस 04 बगवाडा कोतवाली रुद्रपुर उधमसिंह नगर की लिखित तहरीर दिनांक 23-09-2024 को सुबह के समय अपने घर कौशल्या एन्कलेव फेस 04 रुद्रपुर से रोजना की तरह मोहन अकल के साथ मोर्निंग वाक पर निकला था। जब हम दोनो समय करीब 05.45 बजे प्रबल सिटी आईकोन किडस स्कूल के सामने बगबाडा रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति आया और उसने मेरी गर्दन पर झपट्टा मारकर मेरे गले से मेरी सोने की चैन छीनकर बगवाड़ा की तरफ मो० सा० सहित भाग गया। मैंने तथा मोहन अकल काफी हल्ला गुल्ला किया और मैने उसकी मो0सा0 का थोडी दूर तक भागकर पीछा किया पर वह वहा से बगवाडा भट्टा किच्छा रोड की तरफ भाग गया। पर मु0 FIR NO-476/2024 धारा 304 B.N.S बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।
- मुकदमा उपरोक्त मे टीमो मे थाना रुद्रपुर व किच्छा मे हुई चैन छिनौती की घटनाओ के सफल अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया और दौराने चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व सफल सुराग रसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29-09-2024 को फूलसुंगी की तरफ से बगवाडा की तरफ आने वाली सड़क पर एक चोरी की मोटर साईकिल पर सवार
- दो अभियुक्तो 1-सन्तोष पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम ऐजन खेडा थाना मिलक जनपद रामपुर उ0प्र0 हाल पता आजाद नगर शमशान घाट रोट वार्ड न07 थाना ट्राजिंटकैम्प जनपद उधमसिहं नगर उम्र 23 वर्ष 2-अखिलेश कुमार उर्फ अमित पुत्र सोमपाल सक्सेना निवासी ग्राम ओरगांबाद थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता फूलसुंगी बनखण्डी फेस 04 थाना ट्राजिंटकैम्प जनपद उधमसिहं नगर उम्र 30 वर्ष की गिरफ्तार किया गया जिन्होने पूछताछ मे बताया कि यह मो0सा0 हम दोनो ने पिछले वर्ष 2023 मे बहेडी से चुराई थी। जिसकी नम्बर प्लेट सन्तोष ने निकाल दी थी। क्योकि सन्तोष मो0सा0 मैकेनिक है। और हम दोनो लोकल मे ही इसी मोटर साईकिल का प्रयोग कर रहे है।उक्त मोटर साईकिल के चालक से कागजात तलब किये गये तो दिखाने मे कासिर रहा। उक्त मो0सा0 के चैसिस न0MBLHAW112LHK77376 को मौके पर हमराही कर्म0गणो की मदद से उ0नि0 जितेन्द्र कुमार ने अपनी चालान मशीन मे चैसिस डालकर चैक किया गया तो उक्त मो0सा0 का रिजस्ट्रेशन न0UP25DB-5673 है जो रामकिशोर पुत्र नरेश कुमार निवासी लवेडा थाना बहेडी जनपद बरेली उ0प्र0 मो0न0 9193989578 के नाम पर पंजीकृत है। जिससे उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी द्वारा अपने मोबाईल से काँल कर पता किया गया तो उसने बताया कि मेरी मो0सा0 बहेडी से चोरी हो गयी थी। उक्त मो0सा0 की चोरी के मैने थाना बहेडी मे रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। उक्त सम्बन्ध थाना बहेडी से समपर्क कर जानकारी ली जायेगी।पकड़े गये दोनो युवको मे से संदिगध सन्तोष उरोक्त के कब्जे से एक पीली धातु की चैन जिस पर कडीनुमा डिजायन दार वजन करीब 15 ग्राम बरामद हुई व दूसरे की युवक अखिलेश उर्फ अमित उपरोक्त के कब्जे से एक पीलीधातु की चैन बजन करीब 10 ग्राम बरामद हुई। दोनो से बरामद चैनो बिल व कागजात दिखाने को कहा तो सन्तोष ने हाथ जोडकर माफी मांगते हुए बताया कि साहब मै मोटर साईकिल मैकेनिक का काम करता हूँ। और अखिलेश उर्फ अमित ने बताया कि मै साईकिल सुधारने का काम करता हूँ। सन्तोष ने बतााया कि साहब मेरे पास से बरामद चैन मैने दिनांक 23-09-2024 को सुबह करीब 05.45 बजे मै इसी मोटर साईकिल से दक्ष चौराहा से बगवाडा आईकोन नर्सरी स्कूल व प्रबल सिटी के सामने मोर्निगं वार पर घूम रहे दो व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति के गले पर पीछे से झपट्टा मारकर यह चैन छीनी थी और मै बगवाडा भट्टा की तरफ भाग गया था।उस व्यक्ति ने मेरा कुछ दूर तक भागकर पीछा किया था पर मै पकड़ा नही गया था। और मैने दिनांक 23-07-2024 को समय करीब 06.30 बजे देवरिया नेशनल हाईवे किच्छा रोड पर एक व्यक्ति साईकिल से किच्छा की तरफ से लालपुर की तरफ आ रहे व्यक्ति के गले पर झपट्टा मार कर उसकी चैन छीनी थी। तथा मै चैन छीनकर शिमला पिस्तौर मे खडे अपने साथी अखिलेश उर्फ अमित से मिला था और मैने चैन अखिलेश उर्फ अमित को दे दी थी।फिर उसी दिन हम दोनो उसी मो0सा0 से एक साथ सैंजनी वाले रास्ते पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति के गले पर चैन छीनने के लिए मैने झपट्टा मारा था पर उसकी चैन मेरे हाथ नही आई थी।उसने भी हल्ला मचाया पर हम दोनो वहा से मो0सा0 लेकर नानकपुरी टाण्डा की तरफ भाग गये थे और करतारपुर रोड से मेडिसीटी वाली सड़क से घर आ गये थे।साथ ही दोनो युवको ने बतााया कि साहब हम दोनो सुबह के समय मोर्निंग वाक पर घूमने वाले व्यकित/महिलाओ की चैन छीनने के लिये जाते थे क्योकि सुबह के समय काफी बुजुर्ग महिला व पुरुष मोर्गिंग वाक जाते है। जो ज्यादातर अपने गले चैन पहने रहते है। और उनके गले से चैने छीनना बहुत आसान है। क्योकि बुजुर्ग ज्यादा भाग दौड भी नही सकते है। सन्तोष से बरामदा चैन थाना रुद्रपुर के मु0 FIR NO-476/2024 धारा 304 B.N.S व अशिलेश उर्फ अमित से बरामदा चैन थाना किच्छा के मु0FIR NO-313/2024 धारा 304 B.N.S से सम्बन्धित है। मुकदमा उपरोक्त मे बरामदगी के आधार पर धारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)B.N.S की बढ़ोत्तरी की जाती है ।बरामदा मो0सा0 को मुझ उ0नि0 जितेन्द्र कुमार ने अन्तर्गत धारा 3/181 ,39/192,146/196,194D,207 MV Act मे सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।दोनो अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तारी टीम
1-प्रभारी निरीक्षक-श्री मनोहर दसोनी- कोतवाली रुद्रपुर
2- प्रभारी निरीक्षक-श्री सुंदरम शर्मा कोतवाली किच्छा
3-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बगवाडा कोतवाली रुद्रपुर
4-उ0नि0 भूपेन्द्र सिहं चौकी प्रभारी लालपुर कोतवाली किच्छा
5-उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी-कोतवाली रुद्रपुर
6-का01092 ललित मोहन कोतवाली रुद्रपुर
7-का020 दिलीप कुमार कोतवाली रुद्रपुर
8-का01137 अमित जोशी कोतवाली रुद्रपुर
9-का0 संजय जलाल कोतवाली किच्छा