श्रीनगर– आम आदमी पार्टी श्रीनगर के नगर संयोजक आदित्य नेगी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम श्रीनगर की प्रशासक एसडीएम नूपुर वर्मा से वार्ता कर ज्ञापन दिया।
श्रीनगर गढ़वाल में आवारा पशुओं हेतु गौशाला, पागल कुत्तों के लिए एंटी रेबीज के इंजेक्शन, श्रीनगर के वार्डो और नदी किनारे एकत्र कूड़े के ढेर को हटाने हेतु, श्रीकोट से उफल्डा तक सड़कों के गड्ढों को भरने और भारी भरकम पानी के बिलों के समाधान को लेकर कार्रवाई की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को 20 दिन में जमीनी कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ,भगत सिंह बिष्ट , पृथ्वी सिंह बिष्ट , कृष्णा आर्य , आदित्य नेगी , विपिन चंद्र और विकास कुमार इत्यादि मौजूद थे।