यूपी: जूस में पेशाब मिलाकर कस्टमर को पिलाता था! दुकान में मिला यूरिन से भरी बोतल,पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है जानिए पूरी खबर
13 सितंबर की शाम को कुछ लोगों खुशी जूस कॉर्नर नाम की दुकान पर काम करने वाले युवक को कथित तौर पर एक बोतल में पेशाब लाते देखा. इसके बाद पूरी कहानी सामने आई.
गाजियाबाद में जूस का स्टॉल चलाने वाले एक शख्स पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप लगे हैं (Urine in Juice Ghaziabad Viral). मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके साथ काम करने वाले एक नाबालिग लड़के को अरेस्ट कर लिया है. खबर है कि छानबीन के दौरान पुलिस को जूस स्टॉल से पेशाब से भरी एक बोतल भी मिली है. लोगों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर के इंदिरापुरी कॉलोनी की है. 13 सितंबर की शाम को कुछ लोगों ने खुशी जूस कॉर्नर नाम की दुकान पर काम करने वाले युवक को कथित तौर पर बोतल में पेशाब लाते देखा. उन लोगों ने शोर मचाते हुए दावा किया कि जूस में पेशाब मिलाकर बेचा जा रहा है. खबर है कि ये बात सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जूस स्टॉल की तलाशी ली. उन्होंने बताया कि जूस के स्टॉल पर पेशाब से भरी प्लास्टिक की बोलत मिली है और जब उसके बारे में आरोपी जूस वाले से सवाल किया गया तो वो कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. इसके बाद शाम को ही उसे अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.