आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा कल
आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया के आने पर हरिद्वार में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं मनीष सिसोदिया के दौरे से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है कयास लगाए जा रहे हैं आने वाले निकाय चुनाव व विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छी भूमिका निभायेगी
देहरादून :आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया का दो दिन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं , पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर (25- 26 अक्टूबर) उत्तराखंड आ रहे हैं
जिसमें वह पहले दिन 25 अक्टूबर को देहरादून से हेलीकॉप्टर से श्री केदारनाथ धाम जाकर बाबा के दर्शन करेंगे। रात्रि हरिद्वार में विश्राम करेंगे व 26 तारीख को हरिद्वार में होने जा रही एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां उनके साथ पंजाब केबिनेट मिनिस्टर उत्तराखंड के प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल, दिल्ली सरकार में विधायक उत्तराखंड सहप्रभारी रोहित महरोलिया मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से मनीष सिसोदिया जो शिक्षा क्रांति के जनक हैं
जिन्होंने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल मॉडल दिया सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाया जिन्हें सुनने के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता व आमजन एकत्रित हो रहा है। कार्यक्रम सैनी आश्रम निकट आर्य नगर हरिद्वार में संपन्न होने जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वहां हजारों लोगों की आने की संभावना है।