E-Paperउत्तराखंडटॉप न्यूज़देहरादूनयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

देहरादून में आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो सिख समुदाय के वरिष्ठजनों ने ज्वाइन की आप

प्रेमनगर में सिख समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

देहरादून । प्रेमनगर में सिख समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर कलेर ने अपने वक्तव्य मे कहा कि उत्तराखंड मे समाज के प्रबुद्ध व प्रतिष्ठित लोग दिल्ली-पंजाब सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर लगातार आप का दामन थाम रहे है। जनता भाजपा-काँग्रेस की परंपरागत व मुद्दाविहिन राजनीति से ऊब चुकी है, राज्य गठन के लगभग 24 वर्ष पूर्ण होने को है आज भी देवभूमि की जनता सडक, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर आंदोलन करने को विवश है, साथ ही प्रदेश के शिक्षित युवा रोजगार के लिऐ सडकों पर अपने अधिकारों की लडाई लडने पर मजबूर है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर रही है, आगामी निकाय चुनाव मे आप का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा।
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव जसबीर सिंह ने पार्टी मे सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगो का स्वागत कर उन्हें संगठन मे उचित सम्मान देने का आश्वासन दिया।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में टी.एस.तलवार, अध्यक्ष, श्री सुखमनी साहिब सेवा समिति, सचिव हरजीत सिंह, प्रीति चढ्ढा, पी.एस.कूकरेजा, बलजीत सिंह,दलबीर कौर, कंवलजीत सिंह चावला, सरदार गुलशन सिंह,जसवंत सिंह,सरदार हरभजन सिंह, सरदार नरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!