E-Paperटॉप न्यूज़दिल्ली NCRपंजाबराजनीति

दिल्ली में सील किया गया सीएम आवास, राज्यपाल ने सीएम आवास अपने बीजेपी के नेता को देने की बनाई योजना : आप

आम आदमी पार्टी ने पीडब्ल्यूडी की कार्यवाही को अनौपचारिक ठहराते हुए कहा की बीजेपी नेताओं ने अपनी कठपुतली राज्यपाल को बोलकर जबरन ताला लगवाया है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टॉफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। खबरों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग ने सीएम आवास के गेट पर डबल लॉक लगा दिया है। इस मामले को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास में रखे सामान का बाहर निकलवा दिया है। उधर, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग की इस कार्रवाई पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि शीशमहल पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई है। हमारी मांग को पूरा किया गया है और शीशमहल के सील होने पर हम दिल्लीवासियों को गर्व है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले हफ्ते तक इसी आवास में रह रहे थे। उन्होंने इस्तीफा देने के तीन हफ्ते बाद यह बंगला खाली किया था। PWD अधिकारियों के अनुसार, इस बंगले की चाबी आतिशी के पास थी लेकिन उन्हें इसका आधिकारिक अलॉटमेंट लेटर नहीं दिया गया था। आपको बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए कोई निश्चित आधिकारिक आवास नहीं है। साल 2015 से अरविंद केजरीवाल इस घर में रह रहे हैं। इसमें साल 2020-21 में दोबारा से काम गया था, जिसके बाद इसपर खर्च हुई राशि को लेकर विवाद हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!