E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCR

ड्यूटी से घर आए शख्स पर बेटी और पत्नी किया लोहे की रॉड से हमला, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

महिलाएं कोई और नहीं बल्कि पिटने वाले शख्स की पत्नी और बेटी है. शख्स जमीन पर लेटा हुआ कराह रहा है लेकिन बेरहम पत्नी और बेटी को रहम तक नहीं आ रहा.

एक ओर जहां पूरे देश में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामनाएं कर रही थीं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पत्नी के क्रूर चेहरे की चीख चीख कर गवाही दे रही था. दरअसल, वायरल वीडियो में एक शख्स को दो महिलाएं लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटती हुई दिखाई दे रही है. ये महिलाएं कोई और नहीं बल्कि पिटने वाले शख्स की पत्नी और बेटी है. शख्स जमीन पर लेटा हुआ कराह रहा है लेकिन बेरहम पत्नी और बेटी को रहम तक नहीं आ रहा. मामला राजस्थान के बीकानेर का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है.

शख्स को बीवी और बेटी ने लोहे की रॉड से पीटा

बीकानेर में एक शख्स को बुरी तरह से बेरहमी की हदें पार करते हुए पीटने का ताजा मामला सामने आया है, जहां शख्स की लाठी और लोहे के डंडे से जमकर पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि शख्स ड्यूटी से घर लौटा था और उसने खाने की मांग की थी. वीडियो 14 अक्टूबर का है. 14 अक्टूबर की शाम को बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके की इंदिरा कॉलोनी में जितेंद्र नाम के शख्स की उसकी बेटी और पत्नी ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़ित ने शहर एसपी कावेंद्र सागर से कार्यवाही करने की मांग की है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स दोनों महिलाओं से रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन दोनों महिलाएं लाचार शख्स पर लगातार हमला कर रही हैं.

वीडियो यहां देखें 👇👇👇👇👇

https://x.com/gharkekalesh/status/184824817028477787

पहले से टूटी है एक टांग, घरेलू विवाद के चलते पीटा

इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले शख्स जितेंद्र ने अपनी बेटी और पत्नी पर आरोप लगाए हैं जिसमें उसने बताया है कि पत्नी और बेटी ने गृह कलेश के चलते उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. शख्स का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पूरी करके जब घर लौटा तो वहां पर खाना नहीं बना हुआ था, खाने की मांग करने पर पत्नी और बेटी ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे घर के आंगन में पटका और रॉड से उसकी पिटाई कर दी. जितेंद्र का एक पैर पहले से टूटा हुआ है जिस पर बार बार लाठी से हमला किया गया

.यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. शख्स की पिटाई पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा…पत्नी तक तो ठीक है, बेटी किस लिए मार रही है. एक और यूजर ने लिखा…शख्स ने घर का माहौल ही ऐसा कर रखा होगा, इतनी पिटाई गले तक आ जाने के बाद ही होती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुछ तो बहुत गलत किया होगा इस शख्स ने जो इतनी बुरी तरह से कुटाई हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!