गरबा कराने वाली टीम में निकला मुसलमान,बजरंग दल ने रुकवाया कार्यक्रम जताई लव जिहाद की आशंका! यहां का है मामला..
विश्व हिंदू परिषद के एक स्थानीय नेता ने बताया कि बजरंग दल ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने दावा किया है कि गणेश नगर में 10 दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने और अश्लीलता फैलाने के लिए किया गया था.

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक गरबा कार्यक्रम (Garba Event Cancelled) को रद्द कर दिया गया. मामला नवरात्रि के पहले दिन यानी 3 अक्टूबर का है. आयोजकों ने कहा है कि एक दक्षिणपंथी संगठन ने आयोजन समिति में एक मुस्लिम व्यक्ति के शामिल होने पर आपत्ति जताई थी. जिस मुस्लिम व्यक्ति पर आपत्ति जताई गई थी, उन्होंने कहा है कि वो बचपन से ही इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.
Garba को Love Jihad से जोड़ा
न्यूज एजेंसी PTI ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय नेता राजेश बिंजवे ने बताया कि बजरंग दल ने भंवर कुआं पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने दावा किया है कि गणेश नगर में 10 दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने और अश्लीलता फैलाने के लिए किया गया था.
उन्होंने बताया कि बजरंग दल ने ही पुलिस से ‘शिखर गरबा मंडल’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. क्योंकि इस गरबा इवेंट से फिरोज खान नाम के व्यक्ति जुड़े थे.
Bajrang Dal ने ज्ञापन सौंपा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने भी कहा कि गरबा आयोजन के खिलाफ बजरंग दल की ओर से ज्ञापन मिला है. उन्होंने कहा कि आयोजकों ने इस इवेंट के लिए पुलिस की अनुमति नहीं मांगी है. उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई इस गरबा आयोजन के लिए अनुमति मांंगता है, तो कानून के अनुसार इस पर विचार किया जाएगा.
The Lallantop Khabar ke anushar