E-Paperउत्तराखंडकिच्छाखेलयुवा

हिमालयन फुटवॉल चौंपियनशिप’ की बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरुआत की गई।

चौंपियनशिप का उद्घाटन ‘KVS FOUNDATION, काशीपुर के चेयरमैन श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल के करकमलों द्वारा HFC का प्रतीक लिए गुब्बारों को हवा में उड़ाकर किया गया।

किच्छा । हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल, किच्छा में चार दिवसीय हिमालयन फुटवॉल चौंपियनशिप’ की बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरुआत की गई। चौंपियनशिप का उद्घाटन ‘KVS FOUNDATION, काशीपुर के चेयरमैन श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल के करकमलों द्वारा HFC का प्रतीक लिए गुब्बारों को हवा में उड़ाकर किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान, सामूहिक नृत्य, तथा योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिन आठ टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें छात्र वर्ग के बीच सात मैच तथा छात्रा वर्ग के बीच एक मैच खेला गया।

Oplus_131072

खेल की शुरुआत नालंदा स्कूल, किच्छा और माउंट लिट्रा स्कूल रुद्रपुर के बीच मैच से हुई, जिसमें नालंदा ने जीत दर्ज की दूसरा मैच WISDOM स्कूल रुद्रपुर तथा जेपीएस सीनियर रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें जेपीएस ने जीत दर्ज की, तीसरा मैच हरीश पवार स्कूल बिन्दुखत्ता तथा सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा के बीच हुआ जिसमें हरीश पवार स्कूल ने जीत हासिल की,

Oplus_131072

चौथा मैच जेआरडी स्कूल रुद्रपुर तथा किड्स पैराडाइज स्कूल रुद्रपुर के बीच संपन्न हुआ जिसमें किड्स पैराडाइज को जीत मिली, पांचवां मैच एवरेस्ट एकेडमी नेपाल तथा हीरावती स्कूल शांति पुरी के बीच हुआ जिसमें एवरेस्ट एकेडमी की छात्राओं ने जीत दर्ज की, छठा मैच सत्यवती स्कूल नेपाल तथा सेंट पीटर किच्छा के बीच संपन्न हुआ

Oplus_131072

जिसमें सत्यवती स्कूल नेपाल ने जीत हासिल की, सातवां मैच भारतीयम् स्कूल लालपुर तथा श्री चौतन्य टेक स्कूल सितारगंज के बीच संपन्न हुआ जिसमें श्री चौतन्य टेक स्कूल को विजय मिली, आठवां मैच एवरग्रीन स्कूल हल्द्वानी तथा हीरावती स्कूल शांति पुरी के बीच संपन्न हुआ जिसमें एवरग्रीन स्कूल को जीत मिली। प्रधानाचार्य श्रीमान राजेश शर्मा, डायरेक्टर श्रीमती अनीता रस्तोगी तथा प्रबंधक श्रीमान दीपक रस्तोगी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा आज की विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एवरेस्ट एकेडमी नेपाल के प्रधानाचार्य श्री वंशी राज चौधरी तथा सिद्धबाबा एकेडमी कंचनपुर के प्रधानाचार्य श्री खड़क शाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। फुटबॉल मैच को देखने के लिए छात्र, उनके अभिभावक तथा नगर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। ‘हिमालयन फुटबॉल चौंपियनशिप’ को आप स्कूल के यूट्यूब चौनल HPS SPOTLIGHT पर जाकर लाइव अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!