
हल्द्वानी। जमीनी विवाद के चलते मुखानी थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हत्या कर आरोपी था फरार
एसओजी/ मुखानी पुलिस ने 08 घंटे में अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त तमंचे संग किया गिरफ्तार
दिनांक 08.10.24 को आशु जोशी पुत्र स्व० उमेश चन्द्र जोशी निवासी घूनी न0 1 कठघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल व अंशू जोशी पुत्र स्व० किशोर चन्द्र जोशी निवासी उपरोक्त थाना मुखानी जिला नैनीताल ने थाना मुखानी में एक तहरीर वादिनी कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा हस्ताक्षरित बाबत दिनांक 07.10.2024 की रात्रि लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में खुद के पति उमेश नैनवाल की *रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या* कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने सम्बन्धी लाकर दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में FIR NO. 179/24 U/S 103 (1) BNS बनाम दिनेश नैनवाल व दीपक बुधानी पंजीकृत किया गया।
*मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।*
उक्त निर्देश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था।