E-Paperटॉप न्यूज़हरियाणा

हरियाणा में सैनी बने सिकंदर, 12 अक्टूबर को विजयादशमी पर ले सकते हैं CM पद की शपथ

Haryana Election Results 2024: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की शपथ 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन हो सकती है. बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को ही अपना सीएम चेहरा बनाया था.

हरियाणा के अब तक के रुझानों या नतीजों में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ नजर आ रहा है. इस बीच खबर है कि हरियाणा में 12 अक्टूबर को बीजेपी की नई सरकार का शपथ हो सकता है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. 12 अक्टूबर को विजयादशमी है. चुनाव के नतीजों पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये सब पीएम मोदी की वजह से हुआ है.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”मैं हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता को तीसरी बार बीजेपी के कामों पर मोहर लगाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. ये सब सिर्फ पीएम मोदी की वजह से है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुझसे बात की और अपना आशीर्वाद दिया, मुझे विश्वास था कि हरियाणा के गरीब, किसान, महिलाओं और युवा मुझे आशीर्वाद देंगे. इसी हौसले से मैं कह रहा था कि प्रदेश में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी”

नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे

 

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से एक बार फिर कहा गया है कि नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि पार्टी ने चुनाव से पहले ही नायब सिंह सैनी को अपनी सीएम चेहरा घोषित कर दिया था. बीजेपी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को विश्वास जताया कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है.

लाडवा सीट से नायब सिंह सैनी की जीत

 

कुरुक्षेत्र में लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार सैनी को इस सीट पर कुल 70 हजार 177 वोट मिले. उन्होंने 16 हजार 54 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह दूसरे नंबर पर रहे. मेवा सिंह को कुल 54 हजार 123 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह चीमा को कुल 11 हजार 191 वोट मिले.

हरियाणा के रुझानों या नतीजों में बीजेपी को बहुमत

 

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (8 अक्टूबर) को जारी मतगणना के रुझानों या नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी राज्य की 90 में से 50 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!