संवाददाता अर्जुन सिंह /आशीष कुमार
काशीपुर : मां मंसा देवी शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने काशीपुर पहुंचे हनुमानगढ़ी, अयोध्या के महंत राजू दास ने हिंदूवादी नेता गगन काम्बोज के निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि हिन्दूओं दूसरे धर्म के लोग देश की डेमोग्राफी को चेंज करने में जुटे हुए हैं इसलिए तुम भी ज्यादा बच्चे पैदा करो।
महंत राजू दास ने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। सनातन धर्म को लव जेहाद और लैंड जेहाद से बचाने के लिए हम सनातनियों को धर्म की रक्षा करनी चाहिए। यह हमारा कर्म है। उन्होंने कहा कि जैसे जब हमारे देश में घुसपैठिये घुसना चाहते हैं तो सीमा पर तैनात हमारे सैनिक उन्हें गोलियों से भून देते हैं ऐसे ही सनातन व देश की रक्षा करने के लिए हमें भी शस्त्र उठाने चाहिए। अपनी रक्षा केे लिए सभी सनातनियों के पास शस्त्र होने चाहिए।
धामी सरकार की तारीफ करते हुए महंत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जो लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की है। उसके लिए उत्तराखंड सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने कहा कि सनातन के द्रोहियों का विरोध करना चाहिए। विदेश में आज भी गौशाला खोली जा रही हैं, कोई भी कार्यक्रम होने से पहले वहां गाय की पूजा की जाती है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से गुरुकुल परंपरा की शुरुआत करने को कहा है। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र दीक्षा भी दी जाये।
उन्होंने कहा कि भारत में संविधान तभी तक चल रहा है जब तक सनातन चल रहा है। सनातन को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में कहा था कि हिंदुओं को जाति में बांटने की कांग्रेस बात करती है, लेकिन मुस्लिमों को कभी जाति में बांटने की बात नहीं करती। कांग्रेस हिन्दुओं को जाति में बांटने की बात बंद करें। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है सब एक हो जाओ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई, आतंकवाद का सफाया किया, लोगों के जीवन में खुशहाली लाये, लेकिन फिर भी कश्मीर के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया, क्योंकि वहां आतंकवादियों की संतानें रहती हैं। वहीं हरियाणा के हिन्दुओं ने बिना जाति में बंटे वोटे दिये और फिर से भाजपा की सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि हमारे तिरंगों को जलाने व भारत के खिलाफ नारे लगाने वाले लोगों का वोट देने का अधिकार समाप्त होना चाहिए।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, गगन कांबोज, मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, प्रियंका अग्रवाल, रजत सि(ू, आकाश काम्बोज, पवन यादव, सूरज काम्बोज, लाजपत सेतिया, निखिल सेतिया नैप्पी, कमलेश कुमार, मोहित अरोरा, मोहित खत्री, मयंक खत्री, इशांक सेतिया, हर्ष शर्मा, गौरव कुमार, अरुण राजपूत, आदित्य गुप्ता, शिवम शर्मा, तुषार शर्मा, हिमांशु अरोरा, आशीष शर्मा, चक्षुराज सेतिया, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।