E-Paperउत्तराखंडटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

कोहरे के चलते बाघ एक्सप्रेस, काठगोदाम जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस, रामनगर चडीगढ़, लालकआं अमृतसर, देहरादून हावड़ा, सहित उत्तराखंड की ये 12 ट्रेन रहेगी निरस्त, देखें सूची।।

उत्तराखंड के रेल यात्रियों को रेल प्रशासन बड़ा झटका देने वाला है रेलवे ने वर्ष 2024 25 में कोहरे के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक रेलगाड़िया निरस्त करने का फैसला लिया है जिसके चलते उत्तर रेलवे ने अपनी 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को दिसंबर से लेकर फरवरी तक निरस्त किया है जिसमें उत्तराखंड को सबसे बड़ा झटका लगा है।

उत्तराखंड के रेल यात्रियों को रेल प्रशासन बड़ा झटका देने वाला है रेलवे ने वर्ष 2024 25 में कोहरे के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक रेलगाड़िया निरस्त करने का फैसला लिया है जिसके चलते उत्तर रेलवे ने अपनी 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को दिसंबर से लेकर फरवरी तक निरस्त किया है जिसमें उत्तराखंड को सबसे बड़ा झटका लगा है।

रेलवे के द्वारा जारी एक समाचार के अनुसार 25035 रामनगर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन भी विभिन्न दिनों में निरस्त रहेगी जबकि सिंगरौली टनकपुर 15074 एक्सप्रेस इसके अलावा 15075 शक्तिगढ़ टनकपुर एक्सप्रेस जम्मू से चलने वाली 12209 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त करने का फैसला रेलवे ने लिया है वहीं जम्मू तवी योग नगरी एक्सप्रेस 14606 एक्सप्रेस ट्रेन भी 3 महीने के अंतराल में विभिन्न दिनों में निरस्त रहेगी साथ ही लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस 14615 के अलावा काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली 13019बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त करने का फैसला रेल प्रशासन ने लिया है वहीं 15 119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस 15035 उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो काठगोदाम से नई दिल्ली को चलती थी वह भी 3 महीने के अंतराल में विभिन्न दिनों में रद्द रहेगी इसके अलावा 15059 लाल कुआं आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को भी विभिन्न दिनों में रद्द किया जाएगा वहीं मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस,सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस,जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,12327 उपासना एक्सप्रेस जो देहरादून और हावड़ा के बीच चलती है वह भी रद्द रहेगी साथ ही 15317 अकाल तख्त एक्सप्रेस 12357 कोलकाता अमृतसर, एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस कामाख्या आनंद विहार जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस देहरादून 15119 एक्सप्रेस के अलावा 15057 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस तथा 15583 लाल कुआं आनंद विहार एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!