किच्छा। नगर में नव युवक कला केंद्र द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला का विधिवत उद्घाटन किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने फीता काटकर किया।
रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला का भावपूर्ण मंचन सुंदर दृश्यों के साथ किया गया। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोचारण के बीच पंडित नगद शर्मा ने भगवान गणेश के स्वरूप के साथ मुख्य अतिथि को पूजा अर्चना कराई और लीला का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर रामलीला कमेटी ने मुख्य अतिथि विधायक तिलक राज बेहड को भगवान राम की प्रतिमा भेट की। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, संरक्षक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल, अनुज सक्सेना, अंशुल गंगवार, रिंकल गुप्ता,दुलीचंद चांगल, विकास दाबड़ा, मनोज गुप्ता, हरीश सक्सेना, शेखर पांडे, कुंज बिहारी ओम प्रकाश पप्पू, सुनीता कश्यप, गुलशन सिंधी, जगरूप गोल्डी, सुनील कुमार सिंह, दलजीत कक्कड़, परमजीत पम्मी, गुरप्रीत सिंह पोला, दीप हंसपाल आदि मौजूद रहे।