रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक आठवीं की छात्रा ने फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, संजय नगर ट्रांजिट कैंप निवासी संतोष कुमार की 14 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा थी।
शनिवार को संतोष अपने काम पर गया था। जबकि शाम को उसकी पत्नी और अन्य बेटे-बेटियां भी घर से बाहर थे। इस बीच उनकी बेटी ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
जब उसकी मां घर लौटी तो बेटी को फंदे से लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अन्य परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। किशोरी छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी।
इधर, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।