श्री कृष्ण मर्चेंट्स एसोसिएशन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन।
किच्छा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने मॉडल और ड्रामा प्रस्तुत किए।
किच्छा। नगर के श्री कृष्ण मर्चेंट एसोसिएशन इण्टर कॉलेज किच्छा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने मॉडल और ड्रामा प्रस्तुत किए।
महोत्सव का उद्घाटन मुख्यातिथि शिवम सिंघल व विशिष्ठ अतिथि जतिन सिंघल, प्रकाश गोयल तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सावेज आलम एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान आज केवल एक विषय ना होकर दैनिक जीवन की जरूरत बन गया है। मानव जीवन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण विज्ञान में ही निहित है। इसलिए विद्यालयों में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे इसलिएविद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। इसलिए इस प्रकार के आयोजन होना बहुत ही आवश्यक है जिससे हमारे देश का विकास संभव है।
महोत्सव के संयोजक प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार अग्रवाल ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नए-नए प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। महोत्सव के ब्लॉक समन्वयक श्रीमती विनीता जगदीश चौधरी ने विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस महोत्सव में आहत्य 45 से अधिक निर्णायक गण उपस्थित रहे। इस मौके पर फैज अहमद खान, सुनीता यादव, प्रेमचंद्र, राजीव सिंह, तनुज शर्मा, सुभाष चंद्र मिश्र, अंकित पाण्डे, प्रदीप जोशी, गजेन्द्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।