उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 207 एकड़ सीलिंग की भूमि मुक्त कराई
जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा किच्छा तहसील के अंतर्गत बखपुर, चाचर क्षेत्र में सीलिंग की 207 एकड़ सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की गई है ।
किच्छा – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील के तीन ग्रामीण क्षेत्रों में सीलिंग की 207 एकड़ सरकारी भूमि पर प्रशासन द्वारा कब्जा ले लिया गया है। जो करोड़ों रुपए मूल्य की है।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा किच्छा तहसील के अंतर्गत बखपुर, चाचर क्षेत्र में सीलिंग की 207 एकड़ सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की गई है ।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद तमाम सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम कलकत्ता पुलिस चौकी पहुंची और कब्जे की कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान चौकी परिसर में पीएसी, पुलिस फोर्स,पुलिस अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
एसडीएम मिश्रा ने बैठक करते हुए सभी अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन के गांव में पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।
प्रशासन द्वारा ग्राम चाचर , ग्राम बखपुर क्षेत्र में करीब 207 एकड़ सीलिंग की सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की कवायद शुरू कर दी गई।
तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि की हदबंदी करते हुए लाल रंग के झंडे और पिलर लगाकर भूमि पर कब्जा ले लिया और उस भूमि पर प्रशासन द्वारा बोर्ड भी लगा दिया गया है।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर तहसील अंतर्गत सीलिंग की सरकारी भूमि की समीक्षा की जा रही है और जिलाधिकारी के निर्देश पर सीलिंग की भूमि को चिन्हित करने के बाद भूमि को अपने कब्जे में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सीलिंग की कुछ भूमि पर किसानों और प्रशासन के बीच न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के कारण कुछ भूमि को इस कार्रवाई से बाहर रखा गया है।
प्रशासन की इस कार्यवाही से कड़कंप मचा हुआ है। अब जिला प्रशासन सीलिंग में निकाली गई भूमि का उपयोग सरकारी योजनाओं में करेगा।
आपको बता दे कि इससे पूर्व भी उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा द्वारा धाधा गांव में 70 एकड़ सरकारी भूमि पर भी कब्जा ले चुके है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी क्षेत्र में सरकारी भूमि को मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।