E-Paperटॉप न्यूज़दुनियादेशपंजाबयुवा

हल्दी-नीम से कैंसर ठीक… डॉक्टरों ने सिद्धू के इस दावे का सच बताया, लोगों से कहा ‘मूर्ख’ नहीं बनना है

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही थीं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि शुगर, डेयरी प्रोडक्ट से परहेज, हल्दी व नीम का सेवन उनकी पत्नी का कैंसर ठीक करने में बहुत कारगर साबित हुए.

हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर के इलाज को लेकर एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कैंसर केवल घरेलू डाइट से ठीक हो गया. अब मामले पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हल्दी, नीम और नींबू से कैंसर के ठीक होने का कोई मेडिकल एविडेंस नहीं है.

23 नवंबर को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीएस प्रमेश ने 262 वर्तमान और पूर्व कैंसर विशेषज्ञों (ऑन्कोलॉजिस्ट) के हस्ताक्षर किया हुआ स्टेटमेंट जारी किया,

एक पूर्व क्रिकेटर का अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि डेयरी उत्पाद-चीनी ना खाने और हल्दी-नीम का सेवन करने से लाइलाज कैंसर को ठीक करने में मदद मिली. इन बयानों के समर्थन में कोई हाई क्वालिटी वाला सबूत नहीं है. हालांकि इनमें से कुछ उत्पादों पर शोध जारी है लेकिन कैंसर-विरोधी एजेंटों के रूप में उनके इस्तेमाल की सिफारिश करने के लिए वर्तमान में कोई क्लिनिकल डेटा नहीं है.हम जनता से आग्रह करते हैं कि वो अप्रमाणित उपचारों का पालन करके अपने उपचार में देरी ना करें बल्कि कैंसर के कोई भी लक्षण होने पर कैंसर विशेषज्ञ से कंसल्ट करें. अगर कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है. कैंसर के सिद्ध उपचारों में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी शामिल हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही थीं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि शुगर, डेयरी प्रोडक्ट से परहेज, हल्दी व नीम का सेवन उनकी पत्नी का कैंसर ठीक करने में बहुत कारगर साबित हुए.

एक साधारण सी डाइट और व्यवस्थित लाइफस्टाइल से उनका कैंसर ठीक हुआ है. डॉक्टर ने मेरी पत्नी के बचने की उम्मीद सिर्फ 5 प्रतिशत बताई थी. लेकिन हल्दी, नीम का पानी, एप्पल साइडर विनेगर व नींबू पानी के नियमित सेवन और शुगर, कार्बोहाइड्रेट से सख्त परहेज और इंटरमिटेंट फास्टिंग की मदद से वो सिर्फ 40 दिन में हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गईं.

डॉ. प्रमेश ने सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक क्लिप भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा

ऐसी बातें सुनकर किसी को मूर्ख नहीं बनना चाहिए. इस तरह के दावे गैर-वैज्ञानिक और निराधार होते हैं. नवजोत कौर की सर्जरी और कीमोरथैरेपी हुई थी. यही कारण है कि आज उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली है.

उन्होंने कहा कि इसमें हल्दी, नीम या अन्य किसी भी चीज के मददगार होने का दावा गैर-वैज्ञानिक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!