E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़बिहारलोकल न्यूज़
पति पत्नी ने आपसी लड़ाई में खाया सल्फास, दोनो की मौके पर मौत जाने पूरी खबर
परिजनों ने बताया कि घर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आवेश में आकर अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की गोली खा ली। पति को जहर खाता देख पत्नी ने उनके हाथ से पैकेट छीन वह भी गोली खा ली।

बिहार: बिहार के नालंदा जिले में घटित घटना के मद्देनजर परिजनों ने बताया कि घर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आवेश में आकर अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की गोली खा ली।
पति को जहर खाता देख पत्नी ने उनके हाथ से पैकेट छीन वह भी गोली खा ली