न्यूज ब्यूरो : धामी सरकार ने कई आईएएस/पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। वहीं डीएम उधम सिंह नगर उदयराज सिंह से अपर सचिव गन्ना चीनी, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का पद वापिस ले लिया है। अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने उक्त के आदेश जारी कर दिये हैं।
आईएएस अधिकारियों के तबादले –
लालरिन लियना फैनई से अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम का पद वापिस लिया गया है।
रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण, पेयजल व महानिदेशक कृषि व उद्यान विभाग वापिस लेकर अपर सचिव गन्ना चीनी, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का पद दिया गया है।
धीराज सिंह गर्ब्याल से अपर सचिव ग्राम्य विकास, आयुक्त ग्राम्य विकास वापिस लेकर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम दिया गया है।
आनन्द स्वरूप से अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण वापिस लेकर अपर सचिव नियोजन बनाया गया है।
विजय कुमार जोगदण्डे से अपर सचिव नियोजन वापिस लेकर अपर सचिव राजस्व बनाया गया है।
रीना जोशी से अपर सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई वापिस लेकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है।
आनन्द श्रीवास्तव से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम, देहरादून वापिस लिया गया है।
मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण दिया गया है।
अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, आयुक्त ग्राम्य विकास दिया गया है।
नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग बनाया गया है।
अपूर्वा पाण्डेय को अपर सचिव गृह विभाग बनाया गया है।
अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विकास एवं शोध संस्थान गोपेश्वर वापिस लिया गया है।
आनन्द स्वरूप से अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण वापिस लेकर अपर सचिव नियोजन बनाया गया है।