भीमताल में बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरी, 4 की मौत, कई घायल
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बस अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
हल्द्वानी : उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा बस हादसा हुआ है. भीमताल के पास एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.
जान गंवाने वालों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है. बता दें कि 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय रेस्कयू में जुटे रहे.
बता दें कि 300 मीटर गहरी खाई में रोडवेज बस गिरी थी. अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. 21 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी बस
यह बस अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.
पिछले महीने भी हुआ था हादसा
इससे पहले पिछले महीने भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी हुई एक बस खाई में गिर गई थी. इस घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 12 नवंबर को देहरादून में भयावह कार दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई थी.