किच्छा में हार के डर, विकास रोकने की नियत से चुनाव से पीछे हट रही भाजपा – कुलवंत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री कुलवंत सिंह ने कहा कि धामी सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उससे इसकी मंशा का साफ पता चलता है, सरकार चुनाव न करवा के प्रशासनिक तौर पर किच्छा नगर पालिका को चलाकर किच्छा के विकास कार्य को रोकने चाहती है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री कुलवंत सिंह ने कहा कि धामी सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उससे इसकी मंशा का साफ पता चलता है, सरकार चुनाव न करवा के प्रशासनिक तौर पर किच्छा नगर पालिका को चलाकर किच्छा के विकास कार्य को रोकने चाहती है।
जब यहां चुनाव नहीं होंगे तो नगरपालिका क्षेत्र में कोई विकास कार्य भी नहीं होगा और जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी, उसकी भरपाई कौन करेगा। माननीय उच्च न्यायालय ने जैसा कि संज्ञान लिया हुआ है, प्रदेश की धामी सरकार ने सिरौली क्षेत्र को नगर पालिका किच्छा में जिस तरीके से एक बार जोड़ा और फिर हटाया गया भाजपा सरकार अपने ही बुने जाल में उलझ चुकी है। और जल्द ही यदि नगर निकाय चुनाव जो कि पूरे प्रदेश में हो रहे हैं उसके साथ में ही किच्छा नगर पालिका का चुनाव नहीं कराया गया तो प्रदेश की भाजपा सरकार को माननीय उच्च न्यायालय के सामने भी बहुत बड़ी किरकिरी झेलनी पड़ेगी और जवाब देना भारी पड़ेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार को हर हाल में पूरे प्रदेश के साथ ही किच्छा नगर पालिका का चुनाव कराना ही पड़ेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार पहले ही एक साल की देरी से निकाय चुनाव करवा रही है उसमें भी किच्छा जैसे महत्वपूर्ण पालिका को छोड़ के चुनाव करवाना किच्छा कि जनता के साथ एक धोखा है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है और यदि किच्छा में जल्द चुनाव नहीं करवाए गए तो आमआदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। किच्छा कि जनता सब देख और समझ रही है वक्त आने पर किच्छा के लोग भाजपा सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर