AI आने से बढ़ी Sex Dolls की डिमांड, बनाने वाली कंपनी की होगी छप्पर फाड़ कमाई
कंपनी के मालिक ने बताया, “नई सेक्स डॉल्स न केवल सवालों के जवाब देती हैं बल्कि गहरी बातें भी समझती हैं. ये डॉल्स किसी पुरानी बात को दोबारा वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां उसे खत्म किया गया था. जैसा इंसान करता है.”

Sex Dolls Demand in China: चीन में सेक्स डॉल्स की डिमांड बढ़ रही है. यहां ऐसी डॉल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ‘WMDoll’ का कहना है कि इस साल उसकी कमाई 30 फीसदी तक बढ़ सकती है. इसकी एक बड़ी वजह सेक्स डॉल्स के प्रोडक्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल है.
कंपनी ने बताया है कि उसने दो साल पहले ChatGPT से प्रेरणा ली और अपनी सेक्स डॉल्स में AI का उपयोग किया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, कंपनी की 90 फीसदी सेक्स डॉल्स चीन के बाहर एक्सपोर्ट होती हैं. इनमें से आधी अमेरिका में बिकती हैं.
Sex Dolls का बिजनेस बढ़ा
रिपोर्ट के मुताबिक WMDoll के फाउंडर लियू जियांगशिया ने बताया कि नवंबर 2022 में OpenAI ने ChatGPT को लॉन्च किया. इसके बाद से ही उनकी कंपनी ने अपनी सेक्स डॉल्स में AI के प्रयोग का रास्ता खोजना शुरू कर दिया था.
लगभग एक साल के रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद कंपनी ने 100 से अधिक MetaBox सीरीज डॉल्स बनाईं, जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित थीं. LLM का प्रयोग ChatGPT जैसे AI सॉफ्टवेयर करते है. इसी की वजह से सॉफ्टवेयर इंसानों की तरह बात कर पाते हैं. लियू ने बताया कि इससे नई सेक्स डॉल्स कॉफी इंटरैक्टिव हो गईं.
नई डॉल्स कैसे अलग?
लियू ने बताया, “नई सेक्स डॉल्स न केवल सवालों के जवाब देती हैं बल्कि गहरी बातें भी समझती हैं. ये डॉल्स किसी पुरानी बात को दोबारा वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां उसे खत्म किया गया था. जैसा इंसान करता है.”
ओपन-सोर्स होने का फायदा
पिछले कुछ समय से चीन की कई कंपनियों ने अपने सॉफ्टवेयर को ओपन सोर्स कर बड़े बदलाव किए हैं. ऐसा ही DeepSeek के मामले में भी हुआ. यही काम WMDoll ने अपने डॉल्स के सॉफ्टवेयर के साथ किया है. किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन-सोर्स बना देने से एक आम डेवलेपर भी इस सॉफ्टवेयर की कोडिंग को देख सकता है और उसमें सुधार कर सकता है.
कंपनी अब DeepSeek AI मॉडल्स को अपनाने की सोच रही. लेकिन इटली जैसे कुछ देशों में इसके बैन होने के कारण, इसकी उपलब्धता की समस्या बनी रहेगी. WMDoll की डॉल्स को इंटरनेशनल मार्केट में WMDoll, AngelKiss, Galatea, JKDoll और Jinsandoll ब्रांड नामों से बेचा जाता है.