E-Paperउत्तराखंडक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाराजनीतिरुद्रपुररुद्रपुरलोकल न्यूज़

‘शाह और नड्डा’ ने कॉल कर मांगे 4 करोड़? मणिपुर से लेकर उत्तराखंड तक विधायकों संग ठगी!

मणिपुर के विधायकों को कॉल करके उनके सामने मंत्री पद की पेशकश रख गई. आरोप है कि इस व्यक्ति ने पद के लिए 4 करोड़ रुपये भी ऑफ़र किये. वहीं, उत्तराखंड के विधायक से पार्टी के लिए ‘5 लाख रुपये का चंदा’ मांगा गया.

मणिपुर और उत्तराखंड के विधायकों को ‘फ़र्ज़ी जय शाह’ के कॉल आने की ख़बरें चर्चा में है (Jay Shah Call Scam). मणिपुर पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने कई विधायकों को कॉल किया और उनके सामने मंत्री पद की पेशकश रख दी. आरोप है कि इस व्यक्ति ने पद के लिए 4 करोड़ रुपये भी ऑफ़र किये.

उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि BJP विधायक शिव अरोरा को फ़ोन करके पार्टी के लिए ‘5 लाख रुपये का चंदा’ मांगा गया. साथ ही, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा के साथ मिलकर ‘उत्तराखंड के लिए फ़ैसले लेने का काम’ सौंपने की बात कही गई.

 

‘4 करोड़ रुपये में मंत्री पद’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें ये कॉल गया. वहीं, थोकचोम सत्यव्रत सिंह ने द हिंदू को बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था

पिछले 3-4 दिनों से मुझे एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर बार-बार कॉल आ रहे थे. इस नंबर की कोई प्रोफ़ाइल पिक्चर नहीं थी. जब मैंने उस नंबर पर वापस कॉल किया, तो उस व्यक्ति ने ख़ुद को जय शाह बताया और सरकार बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये मांगे. मैंने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4) और 319 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है. ये धाराएं धोखाधड़ी और ‘किसी और के होने का दावा करके धोखाधड़ी’ करने से जुड़ी हैं. पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि इन कॉल्स की जांच की जा रही है. कोई व्यक्ति जय शाह बनकर विधायकों को कॉल कर रहा है. ये धोखाधड़ी प्रतीत होती है.

बता दें, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 9 फ़रवरी को इस्तीफ़ा दे दिया था. ऐसे में राज्य में 13 फ़रवरी को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. वहीं, विधानसभा को सस्पेंड कर दिया गया, जिससे भविष्य में सरकार गठन की संभावनाएं खुली हुई हैं. इसी को लेकर किसी ने स्कैम को अंजाम देने की कोशिश की है. इससे पहले, 15 फ़रवरी की देर रात मणिपुर पुलिस ने X पर पोस्ट कर बताया था,

मणिपुर पुलिस को राज्य में चल रहे राजनीतिक हालात का फ़ायदा उठाया जा रहा है. विधायकों को प्रभावित करने और गुमराह करने की कोशिश हो रही है. धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में शिकायतें मिली हैं. इस संबंध में, इम्फाल पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. ज़रूरी क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को सख़्त क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Oplus_131072
‘अमित शाह ने उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी आपको दी है’

जय शाह के नाम से कॉल कर ठगने की कोशिश उत्तराखंड में भी हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, हरिद्वार के भेल रानीपुर से विधायक आदेश चौहान की तरफ़ से 16 फ़रवरी को FIR दर्ज कराई गई. इस FIR में कहा गया कि उन्हें 14 फ़रवरी को रात 12.30 बजे जय शाह होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन पहुंचा

कॉल करने वाले ने दावा किया कि BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में व्यस्त हैं. ऐसे में अमित शाह ने उन्हें BJP के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा के साथ मिलकर काम करना होगा. उत्तराखंड के लिए फ़ैसले लेने होंगे. FIR के मुताबिक़, कॉल करने वाले ने आगे कहा,

 

हरीश नड्डा ने मुझसे आपके बारे में बात की थी. मुझे पार्टी फंड में वित्तीय योगदान की उम्मीद है. जिसकी व्यवस्था 14 फ़रवरी को शाम 5 बजे तक दिल्ली में करनी होगी.

भाजपा के रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्या से मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों ठगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विधायकों की तरफ से पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक कॉल करने वाला खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बता रहा था।

अरोड़ा से तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी। सरिता आर्या से पार्टी फंड के नाम पर रुपए ठगने की कोशिश थी। विधायक सरिता आर्या के जनसंपर्क अधिकारी चंद्र शेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!