E-Paperउत्तराखंडकिच्छाटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराज्यरुद्रपुर

किच्छा विधानसभा की 2 बड़ी सड़कों का लगभग 2.40 करोड़ की लागत से होगा निर्माण – बेहड

नाबार्ड तथा अनुसूचित उपयोजना के तहत निर्माण कार्यों की मिली अनुमति

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उनके पूर्व के प्रयासों द्वारा किच्छा विधानसभा की दो बड़ी सड़के जिसके तहत विधानसभा किच्छा के अंतर्गत एनएच 74 मुख्य मार्ग से ग्राम अंजनिया के खैराफर्म ग्रामसभा दुपहरिया तक मार्ग का निर्माण(अपग्रेडेशन) इस सड़क की कुल लंबाई 2.26 किलोमीटर तथा निर्माण की लागत 193.71 लाख के निर्माण कार्य की अनुमति वित्तीय वर्ष 2024 25 में ग्रामीण निर्माण विभाग के अंतर्गत नाबार्ड की RIDF-XXX योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है तथा इसी क्रम में दूसरी सड़क जो विधानसभा किच्छा में धौराडाम के कोटखर्रा में लिंक मार्ग से शिवकुमार के घर तक 900 मी सीoसीo सड़क रोड का पुनः निर्माण जिसकी लागत 43.98 लाख है का निर्माण कार्य अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र में अवस्थाना सुविधाओं का विकास की योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है |

 

विधायक तिलक राज बहेड ने बताया कि यह दोनों ही सड़के उनकी प्राथमिकता पर थीं यहां के निवासियों द्वारा कई बार उनसे सड़क निर्माण हेतु अनुरोध किया गया था तथा इस संबंध में उनके द्वारा भी कई बार पत्रावली की गई तथा निजी तौर पर जाकर अधिकारियों से मिला गया था साथ ही बेहड़ ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि किच्छा विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में जहां पर विकास कार्य होने हैं तथा उनकी प्राथमिकता पर है जो सब शासन को भेजेन भी जा चुके हैं उनको भी उनकी स्वीकृति भी जल्द से जल्द कराई जाए |

 

सडकों की अनुमति मिलने पर ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी व् सभी ने विधायक बेहड़ का आभार जताया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!