किच्छा की बेटी शाम्भवी तिवारी को यूपीएससी में सफलता पर विधायक बेहड ने घर जाकर किया सम्मानित

किच्छा बसंत गार्डन निवासी शाम्भवी तिवारी जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा के अपने दूसरे ही प्रयास में 445 भी रैंक प्राप्त की है उनकी इस सफलता पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की वह उनको और उनके पूरे परिवार को बधाई दी और उनको शाल ओढाकर व शेरावाली माता की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया.
विधायक बेहड ने कहा कि शाम्भवी तिवारी जो कि किच्छा कि बेटी है इन्होने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है तथा पूर्व में भी इन्होंहे पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बीटेक किया है जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है इसके बाद शाम्भवी ने यूपीएससी का लक्ष्य भी तय किया है उनकी इस सफलता से सभी क्षेत्रवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और मुझे मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे चलकर ये अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगी और क्षेत्र का और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
इस मौके पर निवृतमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओमप्रकाश दुआ,धुव पाण्डेय,सुशील तिवारी, डाक्टर आरपी अवस्थी,अक्षय प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे