
वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने गांधीनगर में रोड शो निकाला जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में मां भारती का बंटवारा हुआ. कटनी चाहिए थी जंजीरें पर काट गई भुजाएं. देश तीन टुकड़े कर दिए गए. उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ. मां भारती का एक हिस्सा पाकिस्तानियों ने मुजाहिद्दीन के नाम पर आतंकियों का इस्तेमाल कर कब्जा कर लिया.
अगर उस दिन उन मुजाहिद्दीन को मौत के घाट उतार दिया गया होता तो ये नौबत नहीं आती. सरदार पटेल की इच्छा थी कि जब तक पीओके हमें नहीं मिल जाता, तब तक हमारी सेना रुके नहीं. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और अब हम पिछले 75 सालों से आतंकवाद का सामना कर रहे हैं. पहलगाम भी इसका एक उदाहरण था. जब पाकिस्तान से हमारी जंग हुई तो हमने पाकिस्तान को तीन बार हराया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों ना हो लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है. अब हमने तय कर लिया है उस कांटे को निकाल के रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पिछले दो दिनों से गुजरात में है. सोमवार को वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज का दौरा किया. उन्होंने कहा कि वह जहां भी गए लोगों में देशभक्ति की भावना देखी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचे. इस बीच पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे. ये राज्य के व्यवस्थित और टिकाऊ शहरी परिवर्तन के 20 साल पूरे होने का प्रतीक है. इसमें गुजरात की शहरी रणनीति के अगले चरण की रूपरेखा बताई जाएगी.
इसमें राज्य के शीर्ष अधिकारी, शहरी योजनाकार और सभी क्षेत्रों के हितधारक शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहरी विकास, स्वास्थ्य सेवा और जलापूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण के माध्यम से वायु प्रदूषण से निपटना है, को भी कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने दाहोद जिले में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र कि उद्घाटन किया. संयंत्र में घरेलू परिचालन और निर्यात दोनों के लिए शक्तिशाली 9000 एचपी इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने संयंत्र में उत्पादित पहले इलेक्ट्रिक इंजन को भी हरी झंडी दिखायी.
इन उच्च शक्ति वाले इंजनों से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा, और स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों को कुल 3,300 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
यह यात्रा गुजरात के एकीकृत शहरी विकास के मॉडल को रेखांकित करती है और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और हरित गतिशीलता समाधानों के निर्माण के भारत के बड़े लक्ष्य के साथ संरेखित होती है.