BJP के रविंदर रैना ने सैनिकों के साथ ‘आरंभ है प्रचंड’ वाला वीडियो डाला, लोगों ने पहलगाम पर घेर लिया
Jammu and Kashmir के पूर्व BJP अध्यक्ष Ravinder Raina ने एक वीडियो शेयर किया तो Congress ने आरोप लगाया कि BJP नेता बर्फबारी के बीच रील बनाने में बिजी हैं. अब इस मामले में रविंदर रैना ने क्या सफाई दी? यहां पढ़ें.

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे कश्मीर के बर्फीले इलाके में कुछ सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये वीडियो किसी रील की तरह शेयर किया गया है. सैनिकों के साथ दिख रहे रविंदर रैना ने खुद को ऐसे पेश किया है जैसे वो कोई संकल्प लेकर निकले हैं. वो संकल्प क्या है, ये उन्होंने एक गाने के जरिये इशारे में बताया है. रविंदर रैना ने वीडियो के बैकग्राउंड में गायक और गीतकार पीयूष मिश्रा के बेहद मशहूर गाने ‘आरंभ है.
अब इस वीडियो पर कांग्रेस बुरी तरह बिफर गई है. उसने आरोप लगाया कि भारत में पहलगाम हमले जैसी दुखद घटना हुई है, लेकिन BJP नेता कश्मीर में रील बनाने में बिजी हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो रविंदर रैना ने सफाई पेश की.
कांग्रेस ने रविंदर रैना के वीडियो को लेकर पोस्ट किया,
कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया. इस दुखद घटना से पूरा देश आहत है, शोक में है. लेकिन… कश्मीर में BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविंदर रैना ये वीडियो बना रहे हैं. बर्फ में अठखेलियां करते हुए रील बना रहे हैं.