E-Paperक्राइमखेलटॉप न्यूज़दुनियादेशबॉलीवुडमनोरंजनयुवा

कामसूत्र पर सवाल करने के बाद, एजाज़ खान पर रेप का आरोप

रियलिटी शो House Arrest के लिए Ajaz Khan के खिलाफ FIR हुई थी. अब एक महिला एक्टर ने उनके खिलाफ एक और गंभीर आरोप लगाए हैं.

Big Boss 7 वाले Ajaz Khan इन दिनों चर्चा में हैं. अपने एक रियलिटी शो House Arrest में लड़की से कामसूत्र पर सवाल करने को लेकर उनके खिलाफ FIR हुई थी. उनकी खूब आलोचना भी हो रही थी. अब मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ एक और नई FIR दर्ज की है. एक महिला एक्टर ने एजाज़ पर शादी और काम दिलाने का झांसा देकर रेप करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत की है कि शो में काम दिलवाने के बहाने एजाज़ उन्हें अपने घर ले गए और उनके साथ रेप किया.

बीते दिनों ‘हाउस अरेस्ट’ की कुछ वीडियो वायरल हुई थी. इसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को अंडरगार्मेंट्स उतारते दिखाया गया था. फिर इसी शो में एजाज़ ने एक लड़की से कामसूत्र पर सवाल किया. लड़की उनका सवाल सुनकर थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो गई थी. उसने बात टालने की कोशिश भी की. मगर एजाज़ फिर भी उससे लगातार सवाल करते रहे. वो उससे सेक्स पोज़िशन्स पर सवाल कर रहे थे. उनकी इस हरकत पर भला-बुरा कहा जा रहा था. अब मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एक महिला ने एजाज़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एजाज़ खान ने उन्हें अपने शो हाउस अरेस्ट में एंकरिंग करने का ऑफर दिया. शूट के वक्त एजाज़ ने उन्हें प्रपोज़ किया. फिर उन्हें अपने साथ घर ले गए. जहां उनका रेप किया. पुलिस ने अब एजाज़ के खिलाफ IPC के सेक्शन 64, 64(2M), 69 और 74 के तहत FIR दर्ज करवा ली है. अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी.

हाउस अरेस्ट शो की बात करें तो ये उल्लू एप्प पर आने वाला रियलिटी शो है. इसे एक्टर एजाज़ खान खुद होस्ट कर रह हैं. एजाज़ इससे पहले सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी दिख चुके हैं. इस शो का कॉन्सेप्ट भी उन्होंने ‘बिग बॉस’ के तर्ज पर ही रखा है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसका कंटेंट केवल एडल्ट जनता के लिए है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!