E-Paperखेलटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियायुवा

नीरज चोपड़ा ने पौलेंड में लहराया तिरंगा, इस टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल, जानें गोल्ड पर किसने जमाया कब्जा?

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में सिल्वर मेडल जीतकर इस सत्र में तीसरा मेडल अपने नाम किया है.

चोरजोव (पोलैंड) : भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और गोल्डन बॉय नाम से देश-भर में मशहूर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को यहां जनुश कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट में पुरुषों के जैवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने इस सीजन का अपना तीसरा पदक जीता, लेकिन वह दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए, जिसमें भी उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर पूरे इवेंट में संघर्ष करते रहे और कई बार फाउल थ्रो दर्ज किए. हालांकि, छठे राउंड में 84.14 मीटर का उनका प्रयास रात का उनका सबसे बड़ा प्रयास साबित हुआ. 84 मीटर का आंकड़ा पार करने के बावजूद चोपड़ा छह राउंड के बाद पहले स्थान पर आने में विफल रहे. जर्मनी के स्टार खिलाड़ी जूलियन वेबर ने 86.12 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

NEWS FLASH: Neeraj Chopra finishes at 2nd spot in Janusz Kusocinski Memorial meet with best attempt of 84.14m. Julian Weber finished on top (86.12m).

वहीं, अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.14 मीटर थ्रो करते हुए चोपड़ा ने ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 83.24 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

27 वर्षीय चोपड़ा, जिन्होंने पिछले सप्ताह दोहा में पहली बार 90 मीटर के निशान को पार किया था, इस इवेंट में अपनी लय में नहीं आ पाए. पहले फाउल थ्रो के बाद, स्टार भारतीय एथलीट ने 81.28 मीटर का दूसरा थ्रो किया. 27 वर्षीय खिलाड़ी अपने प्रयास के बाद खुश नहीं थे. इसके अलावा, चोपड़ा के लिए हालात बेहतर नहीं रहे क्योंकि उन्हें अपने तीसरे और चौथे थ्रो में भी फाउल मिला.

वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपनी मजबूत फॉर्म जारी रखी और एक बार फिर चोपड़ा को पछाड़ते हुए 86.12 मीटर की विजयी थ्रो के साथ नंबर-1 स्थान हासिल किया. वेबर ने दोहा में भी 91.06 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था, जो उनके करियर में पहली बार 90 मीटर के आंकड़े को पार करने का मौका भी था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!