किच्छा – आटा मिल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी।

किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र एनएच 74 पर आटा मिल में आज सुबह अचानक आग लग गई जिसमे आग से लाखों के समान जल कर राख हो गया । मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बुधवार सुबह एक आटा मिल में भीषण आग लग गई। आग लगने से मिल के गोदाम में रखा बारदाना और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने से बारदाना सहित लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।

इधर आग लगने की सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर दमकलें मौके पर पहुंच गईं और बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। दमकलों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। इससे आग आसपास स्थित अन्य गोदाम को अपनी चपेट में नहीं ले पाई और एक बड़ा हादसा टल गया।

Back to top button
error: Content is protected !!