
विशाल शर्मा – किच्छा। नगर के वार्ड 16 टीचर्स कॉलोनी में अवैध रूप से चल अवैध नशें के व्यापार के चलते एक और युवक की जान चली गई है। युवक का शव टीचर्स कालौनी स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिला है। आस पास के लोगों द्वारा बताया गया कि वार्ड में खुलेआम बिक रही जहरीली कच्ची शराब के पीने से युवक की जान गई है। वहीं वार्ड वासियों का आरोप है की पुलिस को बार-बार अवैध नशें की शिकायत करने के बाद भी पुलिस अपनी आंखें मूद कर बैठी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किच्छा के वार्ड 16 टीचर्स कालौनी स्थित रेलवे ट्रैक के पास स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को गिरा हुआ देखा गया। इस दौरान लोगों द्वारा जब युवक को उठाने का प्रयास किया गया तो वह नहीं उठा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस किच्छा को दी गयी मौके पर पहुची किच्छा पुलिस शव को आनन फानन में सरकारी स्वास्थ केन्द्र किच्छा ले आयी। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा युवक की शिनाखत मंगल पुत्र मदन लाल, उम्र 30 वर्ष, वार्ड 17 निवासी के रुप मे कि गयी है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर मंगल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मंगल की मौत से मंगल की मां का रो रो कर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री घामी के वीजन को मुह चिड़ा रही किच्छा पुलिस।
किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वीजन है कि 2025 तक अवैध नशें से उत्तराखण्ड प्रदेश को नशा मुक्त करना है। लेकिन बात अगर किच्छा विधानसभा की करें तों किच्छा पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के विजन को पलीता लगाते नजर आ रही है। कालौनी वासियों का आरोप है की टीचर्स कालौनी अवैध नशें के करोबारियों का गढ़ बन चुका है। जिसको किच्छा पुलिस बार बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाही करना तो दूर टीचर्स कालौनी मे पुलिस की गस्त तक नही की जाती है।
शिकायत करने पर व्हाट्सप ग्रुप से रिमूव रही पुलिस।
मौके पे पहुंचे सीओ सिटी 5 मिनट की फॉर्मेल्टी के बाद नजर चुराकर चले गए
किच्छा। मात्र 5 मिनट के लियें उक्त घटना को लेकर सरकारी अस्पताल किच्छा आये सीओं बहादुर सिंह चैहान से जब हमारे संवाददाता द्वारा घटना की जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो वह बिगड़ा हुआ मुह बनाकर इंसपेक्टर से पूछों कहकर अपनी गाड़ी मे बैठकर निकल गये।