निकाय चुनाव तैयारी तेज,आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में उमड़ रही भीड़
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने नुक्कड़ सभाएं कर जनता का रुख पूरी तरह आम आदमी पार्टी की ओर करना शुरू कर दिया है।
काशीपुर। निकाय चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने को तैयार आम आदमी पार्टी समूचे उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर में भी अपना वर्चस्व बढ़ाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।
यही कारण है कि अभी हाल एक वृहद कार्यक्रम आयोजित नरने के तत्काल बाद पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने नुक्कड़ सभाएं कर जनता का रुख पूरी तरह आम आदमी पार्टी की ओर करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में काशीपुर के वार्ड नंबर-12 में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई, जिसमें आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान लोगों का कहना था कि काशीपुर के विकास के लिए बदलाव जरूरी है। वहीं, अपने संबोधन में ई. शादाब आलम ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता कांग्रेस और भाजपा से पूरी तरह ऊब चुकी है। दोनों ही दलों की प्रदेश में सरकारें रही हैं, लेकिन दोनों ही दलों ने प्रदेश के संसाधनों को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे ज्वलंत मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं लेकिन सरकारों का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि काशीपुर की ही बात करें तो बीस वर्षों में इस विधानसभा और निकाय क्षेत्र की दुर्गत किसी से छिपी नहीं है। यहां डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार रही लेकिन, विकास पटरी से उतरा रहा। उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि काशीपुर नगर निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा। कार्यक्रम में महानगर से चंदन सिंह सूर्यवंशी, कुलदीप, विराज सिंह आदि भारी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।