मुंबई के लिए चली नई ट्रेन.CM धामी ने दिखाई झंडी. पढ़ें क्या बोले CM धामी।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है
तथा राज्य से वंदे भारत जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है श्री धामी आज लालकुआं से बांद्रा टर्मिनस के लिए 22544 एक्सप्रेस ट्रेन के वर्चुअल उद्घाटन समारोह के दौरान बोल रहे थे उन्होंने कहा कि गेटवे ऑफ़ कुमाऊं के नाम से विख्यात लालकुआं स्टेशन से मुंबई वालों को बड़ा फायदा होगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इससे पहले लालकुआं सीधी ट्रेन सेवा से बरेली, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, आगरा, हरिद्वार, देहरादून, जम्मूतवी, अमृतसर, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि नगरों से जुड़ा है।
श्री धामी ने वर्चुअल संबोधन में उत्तराखण्ड में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं विस्तार पर बोलते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में रू. 5.131 करोड़ का रिकार्ड आवंटन हुआ है। यह बजट आवंटन वर्ष 2009-2014 के दौरान औसत बजट आवंटन से लगभग 27 गुणा अधिक है।
धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत रेल खण्डों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। वर्ष 1884 में भोजीपुरा-काठगोदाम मीटर गेज खण्ड के निर्माण के साथ ही लालकुआँ में रेल यातायात प्रारम्भ हुआ तथा वर्ष 1994 में लालकुओं-काठगोदाम खण्ड का मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन किया गया।
सीएम धामी ने कहा टनकपुर बागेश्वर सर्वे हुआ पूरा जल्द होगा काम
उत्तराखण्ड में लालकुआँ, काठगोदाम, काशीपुर, रामनगर, टनकपुर, किच्छा, देहरादून, हरिद्वार, हर्रावाला, रूड़की एवं कोटद्वार सहित 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है तथा लालकुआँ जं. स्टेशन को रू. 30 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। स्टेशन पोर्टिको एवं सडक के बीच ग्रीन पैच विकसित किया जायेगा। प्रवेश एवं निकास द्वार बनाये जायेंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। यहाँ पर 03 लिफ्ट एवं 05 एस्केलेटर सहित अनेक उन्न्त यात्री सुविधाओं का विस्तार एवं किया जा रहा है।
लालकुआँ जं, स्टेशन का पुनर्विकास हो जाने पर क्षेत्र में आर्थिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
भारतीय रेल की ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना द्वारा वोकल फॉर लोकल की थीम को बढ़ावा दिया जा रहा है, तथा शिल्पियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। इस योजना के तहत लालकुआँ जं. रेलवे स्टेशन पर बेकरी का स्टाल लगाया गया है।