E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवा

Avadh Ojha Net Worth: कितने अमीर हैं टीचर से नेता बने अवध ओझा? जानकर रह जाएंगे हैरान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप में शामिल होने वाले अवध ओझा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं. इस संबंध में अधिकारिक ऐलान अभी तक कोई भी नहीं हुआ है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी मोटिवेशनल स्पीकर और चर्चित शिक्षक यानी अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. जी हां उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली. इससे पहले वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ भी जुड़ने की कोशिश भी कर कर चुके थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह भाजपा के निकट आने का प्रयास कर रहे थे. पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में अवध ओझा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए भी दिखे,

उन्होंने एक बयान में कहा था कि मैं सबका हूं कृष्ण की तरह जो कोई अपने साथ रख लेगा उसके साथ चल दूंगा.

आम आदमी पार्टी का थामा दामन

अब उनका ठिकाना आम आदमी पार्टी बन चुकी है. आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार काम करते रहे हैं. अगर कोई हमसे पूछे कि आप राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में एक को चुनना होगा तो हम राजनीनीति को ही चुनेंगे.इस मौके पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में अवध ओझा का स्वागत करते हुए कहा कि इनके राजनीति में आने से शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. अवध ओझा ने कहा कि हमें पार्टी जो जिम्मेदारी देगी हम उसे पूरा करें. वहीं मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षाविद अवध ओझा उर्फ ओझा सर की राजनीतिक पारी शुरू हो गई है. वह अब आम आदमी पार्टी से राजनीति करते हुए दिखाई देंगे.

यूपी के गोंडा के रहने वाले ओझा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप में शामिल होने वाले अवध ओझा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं. इस संबंध में अधिकारिक ऐलान अभी तक कोई भी नहीं हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उत्तर प्रदेश के गोंडा के वो रहने वाले हैं. उनकी मां वकील थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ओझा के पिता ने उनकी माता को पढ़ाने के लिए पांच एकड़ जमीन बेच दी थी. अवध ओझा ने गोंडा में ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. आपको बता दें कि यूपीएस में सफलता नहीं मिलने के बाद अवध ओझा ने इलाहाबाद में डेरा जमाया. अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने लगे. शुरुआती दिनों में छात्रों उनका अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया.

अवध ओझा की कुल संपत्ति

कई छात्रों ने उनके स्टाइल की शिकायत कर कोचिंग छोड़ दी. अवध ओझा ने छात्रों का फीडबैक लिया. छात्रों के फीडबैक पर अपना स्टाइल बदला. इसके बाद हालात बदल गए धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपए की बताई जाती है. वहीं ऑफिशियल मोड में फीस जमा करने पर वह 1.2 लाख निर्धारित करते हैं तो वहीं करीब 80000 वह ऑनलाइन मोड में भी लेते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!