E-Paperउत्तराखंडकिच्छाटॉप न्यूज़

किच्छा विधायक बेहड के कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया

विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा आवास विकास स्थित कार्यालय में गणतंत्र के अवसर पर किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी अंकुर पपनेजा द्वारा मुख्य अथिति के रूप में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रगान गाया व भारत माता की जय के नारे लगाये ।

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा आवास विकास स्थित कार्यालय में गणतंत्र के अवसर पर किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी अंकुर पपनेजा द्वारा मुख्य अथिति के रूप में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रगान गाया व भारत माता की जय के नारे लगाये ।

इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने मुख्य अथिति को शाल पहनाकर व् बुके देकर स्वागत करते हुए कहा कि आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हम लोग अब गणतंत्र के रूप में 77वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था।

 

इस दिन ही हमारे देश को अपना संविधान मिला था। संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया।

 

समाजसेवी अंकुर पपनेजा ने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ जुडा रहना व देश के विकास में सहयोग करते रहना चाहिए ।

 

इस दौरान अंकुर पपनेजा, राजेश मिगलानी, कमल खुराना, पियूष टंडन, सतीश अरोड़ा, शरद यादव, अमित गुप्ता, रितेश मित्तल, सतपाल गाबा, पंकज पपनेजा, गुड्डू तिवारी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, अशोक चुघ, दलजीत खुराना, मेजर सिंह, ओम प्रकाश दुआ, राम बाबू, लाला यादव, विजय यादव, त्रिपत पाल गंभीर, गौरव बेहड़, लियाकत अंसारी, ताहिर मालिक, विनोद पन्त, गुलशन सिन्धी, मोटी सिंह, छोटेलाल कोली, संतोषठाकुर, सुनीता कश्यप, रेखा यादव, प्रेमा प्रधान, राजेन्द्र भट्ट, अवतार सिंह, सुनील ठाकुर, अशोक मित्रा, धर्मेन्द्र सिन्धी, नितिन शर्मा, परवीन सैन, मिस्बाउल कुरैशी, फरियाद शाह, अख्तर हाफिज, अफजाल शेरी, नितिन शर्मा, हरभजन सिंह, त्रिपत पाल सिंह, नजाकतखान, फिरासत खान, अक्षय बावा, रिजवान निक्की, फिरदोश सलमानी, देवकीनंदन, हसीब अहमद, सर्वर हुसैन, मुन्ने खां, नासिर हुसैन, चेतन शर्मा, विक्की खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!