सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने 700 छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग वितरित
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में लगातार विद्यालयों में शिक्षण सामग्री का वितरण कर रहे हैं।

किच्छा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 700 छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग वितरित किए। इस दौरान संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में लगातार विद्यालयों में शिक्षण सामग्री का वितरण कर रहे हैं। जिस क्रम में उनके द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में 700 छात्र छात्राओं को नि: शुल्क स्कूल बैग वितरित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगातार देश के भविष्य को उन्नत बनाने के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति एवं विकास के लिए विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए वह आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे तथा भाजपा की लोकहितकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाते रहेंगे। इस दौरान संजीव कुमार सिंह के साथ भाजयुमो नेता विशाल चौहान, धनंजय सिंह, ब्रह्मानंद पुरोहित, नवीन सिंह, मनोज गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र डिक्टिया, कमलेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, धनश्याम गंगवार, वरुण गंगवार, राजकुमार सक्सेना, देवेन्द्र गंगवार, शोभाराम, जसवन्त सहित तमाम लोग मौजूद थे।