E-Paperदुनियादेशधर्मबॉलीवुडमनोरंजन

‘छावा’ में औरंगज़ेब के एक सीन पर गुस्साया शख्स, थिएटर का पर्दा ही फाड़ डाला

Vicky Kaushal की Chhaava में Akshaye Khanna की बहुत ज़्यादा तारीफ हो रही है.

Vicky Kaushal की Chhaava खूब पसंद की जा रही है. पांच दिनों में ही पिक्चर ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसकी डिमांड इतनी है कि थिएटर वाले इसके शोज़ बढ़ा रहे है. अब खबर है कि गुजरात में ऐसे ही एक मल्टीप्लेक्स में ‘छावा’ का शो चल रहा था. जिसके एक सीन को देखकर एक शख्स भड़क गया और तोड़-फोड़ करने लगा. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं –

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के भरूच के RK Cinemas ‘छावा’ का लेट नाइट शो चल रहा था. ये सोमवार, 17 फरवरी की घटना है. शो का समय रात 11.45 का था. फिर एक सीन के दौरान Jayesh Vasava नाम का एक व्यक्ति अपनी सीट से उठा और फ़ायर एक्सटिंग्विशर यानी अग्निशामक यंत्र से स्क्रीन को डैमेज करने लगा. जिस वजह से स्क्रीन का पर्दा फट गया.

बाद में स्थिति को किसी तरह काबू में किया गया और उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक जयेश उस सीन पर गुस्सा हो गया जब फिल्म में विकी के किरदार शंभाजी महाराज को अक्षय का किरदार औरंगज़ेब फांसी पर चढ़वाता है. भावनात्मक आक्रोश में आकर जयेश ने स्क्रीन पर ही हमला कर दिया. आगे और कोई नुकसान होता इससे पहले ही थिएटर के स्टाफ ने उन्हें रोका.

”मुझे स्टाफ की तरफ से कॉल आया. पूरी घटना की जानकारी दी गई. फिर हमने जल्दी से उस शख्स को ऑडियटोरियम से बाहर निकाल दिया. ताकि किसी दूसरे तरह का नुकसान ना हो. हमें करीब 1.5 लाख का नुकसान हो गया. इसकी वजह से उस दिन की बाकी स्क्रीनिंग पर भी फर्क पड़ा.”

खबर ये भी है कि इस घटना के बाद ऑडिटोरियम में बैठे बाकी दर्शकों में से कुछ को फिल्म रीफंड दिया गया कुछ को दूसरे ऑडिटोयम में शिफ्ट किया गया. जयेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन पर फीमेल-स्टाफ के साथ गलत बर्ताव करने का भी इल्ज़ाम है. ख़ैर, ‘छावा’ की कमाई की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!